खरसावां /Umakant Kar : सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत के जानकीपुर गांव में चैत्र सेंदरा के मौके पर नावा जूमिद जियाड़ की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 16 टीमों के बीच आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रधानडीह एफसी को हरा कर सरना क्लब महादेवपुर की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने प्रतियोगिता के विजेता सरना क्लब महादेवपुर की टीम को 25 हजार, उप विजेता प्रधानडीह एफसी की टीम को 20 हजार, तीसरे स्थान पर रहे साधु एफसी की टीम को दस हजार तथा चौथे स्थान पर रहे सुनैना क्लब को आठ हजार रुपये का नगदी पुरस्कार दिया.
खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है राज्य सरकार : गागराई.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वह स्वयं भी एक राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट रहे हैं.इस कारण खेल की महत्ता को समझते हैं.क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है.प्रतिभाओं को अलग अलग प्लेटफॉर्म के जरीये आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं.खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील करते हुए उन्होंने खिलाडियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य सरकार ने कई खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति करने का कार्य किया है. गागराई ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं. इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, सरायकेला के उप प्रमुख बासुदेव महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.