खरसावां / Umakant Kar : सरायकेला-खरसावां ज़िले के कुचाई प्रखंड सीमावर्ती घोर नक्सल प्रभावित रुगुडीह पंचायत के धुनाडीह से नीमडीह तथा रोलाहातु पंचायत के तोरंबा से अतरा तक सड़क निर्माण कार्य का विधायक दशरथ गागराई ने निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 96 करोड़ की लागत से धुनाडीह से नीमडीह (6.375 किमी) तथा 3.92 करोड़ की लागत से तोरंबा से अतरा (5.4 किमी) तक हो रहा है. जबकि योजना का क्रियांवयन आरइओ से किया जा रहा है. सड़क का निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. इकरारनामा के ढ़ाई साल बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुई है. संवेदक द्वारा किये गये कार्यों से अधिक के राशि की निकासी कर ली गयी है. नियमों को रख पर रख कर कार्य किया गया है. इसमें विभागीय अभियंताओं की बड़ी भूमिका है. ठेकेदार और अभियंताओं की मिली भगत से सड़क निर्माण कार्य में जम कर लुट की गई है. बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य के लिये संवेदक के साथ तीन सितंबर 2022 में इकरारनामा किया गया था. इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य मार्च 2023 में पूर्ण करना था.
ग्रामीणों ने विधायक को बताया ठेकेदार की मनमानी
निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है. ब्लैक टॉपिंग की परत बहुत ही पतली है और पीसीसी पथ पर जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं. साथ ही लगभग 9 से 10 स्थानों पर बनाए गए कल्वर्ट और पुलिया बेहद घटिया स्तर के हैं, जो मामूली बारिश में भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है. बनने से पूर्व ही जगह जगह पर सड़क उखड़ रही है. पैर की उंगलियों से सड़क का कालिकरण उखड़ जा रहा है. योजना से संबंधिच डिस्प्ले बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. विधायक दशरथ गागराई ने निर्माण कार्य की खामियों को देख कर कड़ी नाराजगी जताई. ब्लैक टॉपिंग की परत बहुत ही पतली है और पीसीसी पथ पर जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं. लगभग 9 से 10 स्थानों पर बनाए गए कल्वर्ट और छोटी पुलिया बेहद निम्न स्तर के हैं. कलवर्ट व छोटी पुलिया में गार्डवाल तक नहीं बनाया गया है. यह मामूली बारिश में भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.
सड़क निर्माण में देरी और लापरवाही से विधायक नाराज़, अभियंताओं को लगाई फटकार
विधायक श्री गागराई ने मौके पर मौजूद विभागीय अभियंताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ियां की जा रही हैं और गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में सुधार कर उसे गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाए, अन्यथा कार्रवाई तय है। विधायक ने कहा कि कोई भी विकास योजना लाने में जनप्रतिनिधियों को लंबी प्रक्रिया और मशक्कत करनी पड़ती है, ऐसे में ठेकेदारों और अधिकारियों को लूट की छूट नहीं दी जा सकती. विधायक गागराई ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा लाए गए विकास कार्यों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, “यह सड़क न सिर्फ धुनाडीह और नीमडीह बल्कि आस-पास के कई गांवों को जोड़ती है. यदि इसे सही गुणवत्ता में नहीं बनाया गया तो ग्रामीणों को लंबे समय तक कठिनाई होगी। मैं सुनिश्चित करूंगा कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ हो” निरीक्षण के दौरान में अजय तिर्की, एइ धीरज स्वांसी, जेई जैक टुडू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्माण एजेंसी की लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच और सुधार की मांग की.