खरसावां / Umakant kar : चक्रधरपुर के पोटका स्थित राहुल गागराई म्यूजिक स्टूडियो का उद्घाटन गुरुवार को विधिवत रूप से किया गया.रांची से आए म्यूजिक डायरेक्टर सह साउंड इंजीनियर हेमंत कुजूर,महली फिल्म वर्कर्स के एक्टर सह फिल्म प्रोडक्शन संजय टोप्पो ने फीता काट कर किया.इस दौरान म्यूजिक डायरेक्टर हेमंत कुजूर ने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न भाषाओं तथा सभ्यचारक गीतों के कई गायक गीत गाते हैं. लेकिन उच्च श्रेणी की रिकॉर्डिंग स्टूडियो की कमी होने के कारण दूसरे क्षेत्र में रिकॉर्डिंग करवाने के लिए जाना पड़ता था.इस स्टूडियो के खुलने से गायकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा तथा उच्च क्वालिटी के रिकॉर्डिंग यही से करवा पाएंगे. इस स्टूडियो में हो, मुंडा, संथाली, कुड़माली, नागपुरी एवं संबलपुरी गानों की रिकॉर्डिंग होगी.
वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि संस्कृति को लोकगीतों को यहां पर बड़े ही बेहतरीन ढंग से रिकॉर्ड किया जाएगा जिससे पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिला के स्थानीय गायको को लाभ होगा. यहां झारखंड लोक कला को बढ़ावा मिलेगा.उन्होंने कहा कि स्थानीय और उभरते कलाकारों के लिए सारी आवश्यक संगीत सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग, वोकल मिक्सिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, म्यूजिक एडिटिंग जैसे सारे जरूरी टूल्स उपलब्ध है. विधायक श्री गागराई ने बताया कि यह स्टूडियो खास तौर पर क्षेत्र के लोकल टैलेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पहले यहां के गायको और संगीतकारों को अपने गानों की रिकॉर्डिंग और पब्लिशिंग के लिए उड़ीसा,बंगाल या दूसरे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था. जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी. लेकिन अब वे यही अपने शहर में हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग की सुविधा पा सकते हैं. जहां उन्हें सारी सुविधाएं मिलेंगी.
मौके पर एक्टर विक्की लकड़ा, एनसी लकड़ा, शिवा देवगम, समाजसेवी बासंती गागराई, कलिया जामुदा, अजय सामड, पंजाबी शिरका, प्रतिमा देवगम, कुलदीप बोईपाई, गिता तियु, सरीता गागराई, नंदी बोदरा, अभिषेक मुखी, आशिता देवगम, नितिमा जोंको, नारायण तियु, सुशीला देवगम, सुनीता देवगम, रामु शर्मा गोलाराम गागराई, सुरा देवगम, अविनाश देवगमआदि मौजूद थे.