खरसावां / Umakant kar: कुचाई प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जिसमें मुख्य रूप से कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई. इस कार्यशाला के माध्यम से किसानों को प्रेरित करते हुए. बीडीओ साधुचरण ने कहा कि उन्नत किस्म का चयन और तकनीक का प्रयोग के लिए सभी किसान बीएओ बीटीएम एटीएम का सहयोग लेकर नवीनतम तकनीकी पर आधारित तकनीकी का प्रयोग कर अपनी आय को दोगुना बढ़ा सकते हैं।जिसमें किसानो को खरीफ सीजन में लगने वाले फसल धान, मकई, मूंगफली,उरद मूंग आदि के संबंध मे जानकारी दिया गया.
साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में टपक सिंचाई,मिट्टी जांच,केसीसी,डिजिटल क्रॉप सर्वे, फसल बीमा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बीडीओ साधु चरण देवगम, बीएओ लिमुनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, कृषक सलाहकार मंगल मुंडा सभी जनसेवक, किसान मित्र उपस्थित थे.