खरसावां / Umakant Kar : कुचाई के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गुरुवार को जीवन बीमा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार रवि के द्वारा सभी ग्राहकों को बैंक की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने जीवन बीमा सेवा, सुरक्षा जीवन बीमा, केसीसी मुद्रा ऋण सुविधा, जमा अवधि नीति समेत विभिन्न बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीमा योजना ग्राहकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण योजना है.
उन्होंने बताया लोगों की बीमा किये रहने से किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने से उनके परिवार व आश्रितों को बैंक के द्वारा उचित लाभ मिलता है. बीमा राशि आश्रित परिवारों के प्रति एक वरदान साबित होती है. शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार रवि ने सभी ग्राहकों को बीमा योजना से लाभान्वित होने की अपील की।इस अवसर पर सतीश कुमार,ज्ञान प्रकाश, राजदीप गुहा,नवीन कुमार,दिनेश साहू, जितेंद्र सोय,अनूप टोपनो, आकाश प्रधान और अनेक ग्राहकगण उपस्थित थे.