खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई व मझगांव के विधायक निरल पुरती ने राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के घोडाबांधा आवास पहुंच कर उनकी तसवीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दोनों विधायकों ने शोकाकूल परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की.
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. शोषित-वंचित समाज के लोगों के हक-अधिकारों के लिए वे हमेशा चिंतित, सजग और प्रयत्नशील रहते थे. गागराई ने कहा कि स्व० रामदास दा आज हमारे साथ नहीं हैं, पर उनका महान व्यक्तित्व समस्त राज्यवासियों को प्रेरणा देता रहेगा.