खरसावां / Umakant Kar : विधानसभा के खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के पुरनिया पंचायत के पंचायत सचिव सह सोनरो गांव के टोला कुशल साई निवासी डुंबी पुरती का पुत्र के निधन की सुचना पाकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने अपने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए. कहा कि यह काफी दुखद घटना है. जिसका कोई भरपाई नहीं कर सकता बेटे के निधन से गांव के साथ साथ परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.