खरसावां / Umakant Kar : विधायक दशरथ गागराई के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप के बड़े भाई पारा शिक्षक प्रकाश गोप के आकस्मिक निधन की खबर पाकर विधायक दशरथ गागराई ने उनके पैतृक गांव उधडिया पहुंचकर दिवंगत प्रकाश गोप को श्राद्ध सुमन अर्पित किया एवं उनके आत्मा शांति के लिए सिंग बोंगा मरांगबुरू से प्रार्थना किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने अपने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारों को सांत्वना दी.
उन्होंने कहा कि स्व गोप का असमय में चला जाना काफी दुखद है. स्व प्रकाश गोप काफी सरल व मिलनसार व्यक्ति थे. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा मुखिया करम सिंह सचिव मुन्ना सोय भवेश मिश्रा रंगवाज बेहरा धनु मुखी कॄषणा प्रधान सानगी हेंब्रम दशरथ महतो मुन्ना महांती शैलेंद्र महतो संजय प्रधान खिरोद प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.