खरसावां / Umakant Kar : खरसावां-रड़गांव पथ निर्माण योजना में किये गये भूमि अधिग्रहण के छुटे हुए रैयतों को मुआवजा का भुगतान करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी सरकार के समक्ष इस मांग को रखा है. विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को विधान सभा में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि खरसावां- रड़गांव पथ निर्माण योजना के लिये खरसावां व तमाड़ अंचल के रैयतों से भूमि अधिग्रहण किया गया था.
वहीं, भूमि अदिग्रहण किये दस वर्ष बीत जाने के बाद भी बड़ी संख्या में संबंधित रैयतों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं दिया गया. विधायक दशरथ गागराई ने सदन के जरिये सरकार से खरसावां-रड़गांव पथ निर्माण योजना में किये गये गये भूमि अधिग्रहण के छुटे हुए रैयतों को मुआवजा का भुगतान करने की मांग की.