खरसावां / Umakant Kar: विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई में चिकित्सकों की पदस्थापन की मांग की है खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान इस मामला को उठाते हुए कहा कि कल्याण विभाग से संचालित मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई को सिटीजन फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है. अस्पताल में केवल आयुष चिकित्सक ही पदस्थापित है. यह अस्पताल एम बी बी एस चिकित्सक के बगैर ही संचालित हो रहा है. इसके अलावे विशेषज्ञ चिकित्सकों की साप्ताहिक सेवा अब बंद कर दी गई है.
विधायक दशरथ गहराई ने कहा कि आसन के माध्यम से सरकार के समझ यह मांग रखता हूं कि मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई में पर्याप्त संस्था में चिकित्सकों की पदस्थापना की जाय.