खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रोजेक्ट हाई स्कूल में चार कमरों के क्लास रुम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. डीएमएफटी फंड से इस स्कूल भवन में चार कमरों का अतिरिक्त क्लास रुम बनेगा. इससे बच्चों को पठन पाठन में सुविधा होगी. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने स्कूली बच्चों के साथ भी संवाद किया तथा उन्हें ध्यान लगा पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने विद्यालय के अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए.इस दौरान विद्यालय के स्कूली बच्चों ने शिक्षक की कमी, स्कूल परिसर में साइकिल स्टैंड आदि की मांग रखी. इस पर विधायक ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि शिक्षा ऐसा दीपक है, जिससे समाज में उजाला फैलता है. इस विद्यालय का लाभ इस क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा. विधायक ने कहा इस विद्यालय को प्लस टू किए जाने के बाद समुचित पढ़ाई के लिए भवन की बड़ी समस्या थी. भवन के बनने से बच्चों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने संवेदक को विद्यालय भवन में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, विद्यालय के प्राचार्य मनीषा सामद, जयसिंह पुरती, राहुल गोप, रजनी बानरा, सिंधू गागराई, भगवान बानरा, सुदराय पाड़ेया समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.