खरसावां : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र के अरगुन्डी गांव के टोला इच्छासाई NH-75 से बासासाई मरांगापाड़ी तक 2.2 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण किया.
उक्त सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा(डीएमएफटी) मद से किया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर अब सड़क बनने जा रहा है. इसीलिए सड़क निर्माण में सभी ग्रामीण सहयोग करें. यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो होगी.
मौके पर बासंती गागराई, सकरी दोगों, दुर्गा चरण पाड़ेया, बबलू गोडसोरा, अजीत कांडेयांग, जयसिंह बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.