खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष काडिया मुंडा से उनके घर जाकर श्री मुंडा से मुलाकात की साथ ही उनका हालचाल जाना विधायक दशरथ गागराई ने श्री मुंडा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया एवं पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष काडिया मुंडा की हमेशा अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से कामना की.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि काडिया मुंडा काफी अनुभवी आदर्श व अभिभावक है. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव अजय समाड भवेश मिश्रा तुलसी महतो आदि उपस्थित थे.