होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सदन में खरसावां जलापूर्ति योजना का उठाया मामला…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां जलापूर्ति योजना को चालू करने में हो रही देरी का मामला सदन में मंगलवार को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक गागराई ने कहा कि योजना की स्वीकृति के पांच साल बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया है। खरसावां जलापूर्ति योजना को चालू नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर कब तक इसे चालू किया जाएगा. इस सवाल के लिखित जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर सचिव ने जानकारी दी कि खरसावां एवं आसन्न ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति 995.33 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है.

इकरारनामा के अनुसार योजना का कार्य 30 जून 2023 तक पूर्ण होना था. लेकिन पथ निर्माण विभाग से रोड क्रॉसिंग और पाइपलाइन बिछाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र मार्च और अप्रैल 2025 में निर्गत किया गया वर्तमान में योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। संवेदक द्वारा किए गए विभिन्न अवयवों में इंटेक वेल 95 प्रतिशत आरडब्ल्यूआरएम 100 प्रतिशत डब्ल्यूटीपी 80 प्रतिशत ईएसआर 88 प्रतिशत और डिस्ट्रिब्यूशन कार्य 75 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है.

योजना के तहत क्रिया जल संयोजन(FHTC) का लक्ष्य 1934 रखा गया था. जिसके विरुद्ध अब तक 1418 संयोजन कराए जा चुके हैं. शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. जल जीवन मिशन अंतर्गत में केंद्रांश मद में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मात्र 70 करोड रुपए प्राप्त हुए थे. जबकि वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक केंद्र सरकार से कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है।इसके कारण योजना के कार्य की गति लगभग थम सी गई है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment