खरसावां / Umakant kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां-सीनी मार्ग पर रायडीह गांव के समीप सोना नदी में पुल निर्माण की मांग की. विधायक ने शुक्रवार को विस में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाया.
उन्होंने कहा कि रायडीह गांव के पास सोना नदी में पुल का निर्माण कार्य करीब छह वर्ष पूर्व शुरु किया गया था. परंतु छह वर्ष बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है. यह योजना पथ निर्माण विभाग से संबंधित है. संवेदक द्वारा बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के कारण वित्त विभाग द्वारा संवेदक को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करने निर्देश निर्गत किया है. इस कारण से पुल निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. सदन के जरिये सरकार से मांग रखता हूं कि सभी प्रक्रियाओं को अपनाते हुए नये सीरे निविदा की प्रक्रिया को निष्पादित करते हुए पुल निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए.