खरसावां / Umakant kar : सरायकेला के दुगनी मे बीती रात बीपीसीएल पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में हाथिया गांव निवासी अरुण मंडल घायल होकर लहुलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े हुए थे. वहीं विधायक दशरथ गागराई का काफिला मौके से गुजर रही थी. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अपने मानवता का परिचय दिखाते हुए.
उन्होंने घायल अरुण मंडल को तत्काल सड़क से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया एवं घायल को तत्काल उपचार देने के लिए सदर अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सकों से बातचीत की. बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया. श्री मंडल हाथिया गांव के निवासी हैं.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सेवा ही धर्म है. मानवता के नाते कोई भी जान अंजान लोगों की दुर्घटना होने से उनका तत्काल मदद करना हमारे कर्तव्य है। ताकि उनका जान बच सके.