होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक दशरथ गागराई, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी नीमडीह से धुनाडीह तथा तोरंबा से अतरा तक पथ निर्माण योजना, विभागीय संरक्षण में संवेदक ने की सरकारी राशि को लूट, एक साल का एक्सटेंशन मिलने के बाद भी पूरी नहीं हुई योजनायें…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर कुचाई प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के नीमडीह से धुनाडीह तथा तोरंबा से अतरा तक बन रहे दो सड़कों में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन कहा गया कि सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के नीमडीह से धुनाडीह तथा तोरंबा से अतरा तक पथ निर्माण योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. इन दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये एक वर्ष का टाइम एक्सटेंशन मिलने के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. यह विभाग व संवेदक की गैर जवाबदेही आचरण को दर्शाता है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि दोनों ही योजनाएं भ्रष्ट्रचार की भेंट चढ़ गयी है. विभागीय संरक्षण में संवेदक ने इन योजनाओं में सरकारी राशि को लूटने का कार्य किया है. उन्होंने मुखमंत्री हेमंत सोरेन से संवेदक को काली सूची में डालते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है सड़कों का निर्माण कार्य

पत्र में कहा गया है कि नीमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना की प्राक्कलन राशि 7.99 करोड़ रुपये है, जिसमें से 6.65 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं दूसरी योजना तोरंबा से अतरा तक पथ निर्माण योजना की प्राक्कलन राशि 3.92 करोड़ रुपये है. इसमें से 2.63 करोड़ रुपये की निकासी की जा चुकी है. परंतु निर्माण कार्य अब भी अधुरा है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य किया गया है. ब्लैक टॉपिंग की परत इतनी पतली है कि, यह अंगुलियों से उखड़ रही है. कई स्थानों पर कालीकरण नहीं किया गया है. पीसीसी पथ पर जगह जगह दरारें आ गयी है. कल्वर्ट व आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य बेहद निम्न स्तर का है. कल्वर्ट में केवल ह्यूम पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है, जो मामूली बारिश में क्षतिग्रस्त हो सकता है. मलूम हो कि जिस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वह क्षेत्र कभी अति नक्सल प्रभावित रहा है.अब इन क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे है. ऐसे में इन योजनाओं भी भारी अनियमितता बरती जा रही है.

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment