खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बांगुरडीह से खरसावां के दलाईकेला गांव तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा.करीब 2.8 किमी लंबी सड़क के जीर्णोद्धार पर 3.17 करोड़ की लागत आएगी.रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बासंती गागराई, सांसद प्रतिनिधि छोटेराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा, जिप सदस्य झींगी हेंब्रम, मुखिया राम सोय सचिव मुन्ना सोय आदि ने शिलान्यास किया.
मौके पर बासंती गागराई ने कहा कि विधायक दशरथ गागराई क्षेत्र के विकास के लिए सचेत हैं और निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 10-15 साल पुराने सभी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है.आवश्यकता के अनुसार बुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराया जा रहा है. बासंती गागराई ने कहा कि विधायक दशरथ गागराई जी द्वारा जनता से किए गए वायदों को एक एक कर पूरा किया जा रहा है. सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी, सिंचाई की सुविधा लोगों तक पहुंच रही है.
उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य पूरी गुणवता के साथ करने की अपील की. जिप सदस्या जिंगी हेंब्रम ने सड़क का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया.शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कुचाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांगुरडीह के चारदीवारी निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने गांव के अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यानाकर्षित कराया. इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया राम सोय,धर्मेंद्र सिंह मुंडा,बबलू सोय,मंगल सिंह मुंडा, बनवारी लाल सोय, मुन्ना सोय, सूरज महतो अरूण जामुदा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.