खरसावां / Umakant Kar : खरसावां के कदमडीहा निवासी सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व चार पहिया वाहन के नामी मिस्त्री मो. मुख्तार आलम उर्फ कस्सू के निधन पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि स्व मो.मुख्तार आलम उर्फ कस्सू के निधन से कांग्रेस पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के काफी पुराना सक्रिय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता थे.
साथ ही चार पहिया वाहन के एक जाने-माने काफी अनुभवी मिस्त्री थे. उनका जाना काफी दुखदाई का विषय है उन्होंने काफी मिलनसार एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में ही समर्पित होकर पार्टी के प्रति अहम योगदान दिया। साथ ही कांग्रेस पार्टी में ही वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाते हुए अपने जीवन की राजनीतिक करते थे. श्रद्धांजलि देने में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि बलभद्र महतो, विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया, बीस सूत्री सदस्य कन्हैयालाल सामड, सौरभ तांती, रामचंद्र लोहार, बरजू लोहार, करन हेंब्रम, सुखलाल होनहागा, वीरेंद्र नायक आदि उपस्थित थे.