जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर 01 जनवरी 2026 को शहीद स्थल, खरसावां में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस क्रम में आरसीडी गेस्ट हाउस में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल अनुपालन, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं एवं विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रातः 06:00 बजे तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और पूर्ण सतर्कता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं के साथ सहयोगात्मक, मर्यादित एवं शालीन व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया गया कि सभी निर्धारित मार्गों एवं स्थलों पर बने जूता-चप्पल स्टैंड में ही श्रद्धालु अपने जूते-चप्पल रखें। वहीं सभी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवागमन बाधित न हो और व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
यातायात संचालन को लेकर रूट चार्ट के अनुसार मार्ग नियंत्रण, आवश्यकतानुसार डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। ब्रीफिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल, आगमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि शहीद दिवस का कार्यक्रम शांतिपूर्ण, गरिमामय और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, परियोजना निदेशक (DRDA) अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी समीर सवैंया, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।














