खरसावां / Umakant Kar : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर वी एस पब्लिक स्कूल, सीनी के कक्षा 8, 9 और 10 के छात्र- छात्राओं ने सरायकेला- खरसावां स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया. यह वृद्धाश्रम एक एनजीओ, जमशेदपुर द्वारा संचालित है. विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री, मिठाई, वस्त्र, साड़ियां, फल और अन्य आवश्यक वस्तुएं भेंट कीं.
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सुजाता महापात्र और कई शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी. पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ साथ छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वरिष्ठ नागरिकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम देखकर बुजुर्ग भावुक हो उठे. सामाजिक सेवा में भाग लेकर छात्रों ने विशेष आनंद का अनुभव किया.
विद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ऐसे कार्यों में छात्रों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में नर्सरी से कक्षा 7 तक के बच्चों ने कक्षावार रक्षाबंधन महोत्सव मनाया. सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.