खरसावां : आमदा ओपी पुलिस ने लोसोदिकी गांव में छापेमारी 103 बोतल बीयर बोतल व 43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जप्त किये गये अंग्रेजी शराब की अनुमानित किमत करीब 56740 रुपया है. इस मामले में दो युवकों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोलोसिकी गांव में एक किराना दुकान के गोदाम में छापेमारी की गयी.
इस दौरान गोदाम में अवैध रुप से रखे अंग्रेजी शराब को मिले, जिसे जप्त किया गया.उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शराब के खरीद-बिक्री करने के आरोप में उग्रसेन महतो (30) व अभिमन्यु महतो (28) को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में मुख्य रुप से एसडीपीओ समीर सवैया,आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, पुअनि काशीकांत गोराई,योगेश रजक, हवलदार रंगलाल महतो,विश्वनाथ ठाकुर,राजेश बानरा,उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.