खरसावां / Umakant Kar: कुचाई प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वैष्णवी एंटरप्राइज रांची के द्वारा 19 लाभुकों के बीच पशुपालन पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी एवं बारूहातु पंचायत के मुखिया रेखामनी उरांव के द्वारा बकरी का वितरण किया गया जिसमें प्रती लाभुक को चार बकरी व एक बकरा दिया गया. मुखिया रेखामनी उरांव ने इस पहल को सरकार के ग्रामीण उत्थान हेतु एक मजबूत कदम बताते हुए कहा कि यह योजना खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की माता बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित हो रही है.
साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बन रहें हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के गरीब रहिवासियों के उत्थान के लिए हेमंत सरकार कटिबंध है. कहा की गरीबों के प्रति सीएम हेमंत सोरेन की सोच हमेशा अच्छा रहा है. जिसके चलते गरीबों को मुफ्त में बकरी पालन हेतु योजना चालू कर गरीबों को अपने आप आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है. जिसमें यह योजना बकरी पालन भी शामिल है. वहीं पशुपालन पदाधिकारी डॉ मार्डी ने कहा कि सरकार किसानों को आगे बढ़ाने के लिए साथी उनके आय वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चलाकर लाभान्वित कर रही है. ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी मुखिया रेखामनी उरांव प्रभास महतो करमी महतो शुभम साहु आदि उपस्थित थे.















