खरसावां / Umakant kar:भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिव एवं झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के दिशा निर्देश पर सरायकेला खरसावां जिला युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च आयोजित की गई. यह मार्च खरसावां शहीद स्मारक से शुरू होकर चांदनी चौक तक गई एवं चांदनी चौक में 2 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटन स्थल पर आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से ज्यादातर पर्यटक हैं यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा घातक हमला है जिसकी युवा कांग्रेस कड़ी निंदा करता है आतंकवादियों के इस के कायराना हमले का हम विरोध करते हैं आतंकवाद के स्क्रू कृत कि हम कड़ी निंदा करते हैं यह हमला देश की मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियो की विफलता को पूर्ण रूप से उजागर करता है उनके इंटेलिजेंस फैलियर का या नतीजा है जिला युवा कांग्रेस कमिटी सरायकेला खरसावां निर्दोष पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करता है मौके पर उपस्थित प्रखंड पर्यवेक्षक देबू चटर्जी ने कहा की पहलगाम पर आतंकी हमले से पूरा देश शोक संतप्त है निर्दोष पर्यटकों पर हमला देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ी चूक है कांग्रेस पार्टी चाहती है कि तत्काल कार्यवाही करते हुए सारे आतंकी और उनके सहयोग में जो भी नाम सामने आए तत्काल उन सभी को मृत्युदंड दिया जाए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सह खरसावां प्रखंड प्रभारी देबू चटर्जी प्रदेश सचिव छोटराय किस्कु, खरसावां विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया, सांसद प्रतिनिधि बलभद्र महतो, जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुम्भकार, 20 सूत्री सदस्य कन्हैयालाल सामड, सौरभ तांती, शंकर लोवादा, रामचंद्र लोहार, मंजीत महतो, मो.अनावरुल हक, सूरज सामड, शंकर दिग्गी, शौकत अली, बुधराज दिग्गी, बिरजू लोहार, कृष्णा बोईपाई, बलराम पाड़ेया, मनीष होनहागा, राजू तांती, करण होनहागा, विजय पाड़ेया, देवा होनहागा, टीकू मोदी, दीपक होनहागा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.