जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत भोया फुटबॉल मैदान में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। नव युवक संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए।
समापन अवसर पर समिति की ओर से विधायक का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर और फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल मुकाबला जमशेदपुर और समीर ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर की टीम विजेता बनी।
विजेता टीम को 71 हजार रुपए और उपविजेता समीर ब्रदर्स को 51 हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा तीसरे से छठे स्थान तक की टीमों को भी नगद राशि दी गई।
महिला वर्ग में एनएसएस जमशेदपुर विजेता बनी, जिन्हें 14 हजार रुपए दिए गए, जबकि उपविजेता ड्रैगन एफसी को 10 हजार रुपए का इनाम मिला। 40 प्लस श्रेणी में भी विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि— “परिस्थितियाँ कैसी भी हों, शॉर्टकट से बचकर अनुशासन और मेहनत के रास्ते पर चलना ही सफलता का मंत्र है। खेल केवल करियर ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है।” उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि कठिनाइयों के बावजूद हार नहीं मानें और अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप, जयसिंह बोदरा, दुम्बी हाईबुरू, धनेश्वर ईचागुटू, नागेंद्र पान, अरुण गोप, अनमोल ईचागुटू, आर्यन ईचागुटू, हेमंत ईचागुटू, प्रताप ईचागुटू समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
गुरुवार की रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।