खरसावां / Umakant kar : कुचाई थाना परिसर में बुधवार को अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अंचलाधिकारी सुषमा सोरेन थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में मुख्य रूप से पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई. मौके पर सीओ सुषमा सोरेन ने कहा कि पर्व एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. वहीं थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलाने वाले को चिंहित कर कार्रवाई किया जाएगा.
उन्होंने बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से मोहर्रम को लेकर क्षेत्र की निगरानी विधि व्यवस्था व सहयोग करने की अपील किया इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण सोय गोमियाडी मुखिया मंगल सिंह मुंडा मुखिया लुदरी हेंब्रम धमेंद्र सांडिल मधुसूदन दास डुमू गोप राहुल दास दुलाल स्वांसी सतेंयद्र सत्येंद्र कुम्हार सतेन मुंडा अनुप अग्रवाल दिनेश महतो आसु हेंब्रम लुबुराम सोय केपी सेट सोय आदि उपस्थित थे.