खरसावां / Umakant kar: सरायकेला खरसावां जिला के सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को प्रखंड के सभी पंचायत के लिए नामित वीएलई ने एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन के माध्यम से वीएलई ने अपनी समस्याओं को रखते हुए।लिखा कि हमारे द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुक्त एवं सरकारी दर से दिया जाता है। परंतु हमें सरकार द्वारा बहुत ही कम प्रोत्साहन राशि 2475 रुपए के रूप में दिया जाता है. जो आज के समय में बहुत ही कम है.
वहीं वीएलई मनोहर महाली ने बताया कि पिछले दिनों चतरा के एक वीएलई शैलेंद्र कुमार ने पंचायत सचिवालय में ही आत्महत्या कर लिया है।मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि आर्थिक तंगी एवं सीएससी के कार्य का अधिक दबाव से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि मृतक को उचित न्याय एवं पंचायत में नामित प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) संचालकों को उचित मानदेय की मांग को लेकर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायत के नामित वीएलई ऑनलाइन सेवाएं बंद रखते हुए हड़ताल का ऐलान किया है.
आगे इस तरह की और किसी के द्वारा कोई गलत कदम नहीं उठाए इसके लिए सरकार के द्वारा सभी वीएलई को समुचित व्यवस्था किया जाए. इस दौरान मुख्य रूप से हीटलर बानरा, बुधुराम सरदार, मनोहर महाली, चुमबरू हेंब्रम, अमित कुमार सामंत, मंगल सिंह मछवा, उमेश चंद्र कुमार, मनीष बोदरा आदि उपस्थित थे.