खरसावां / Umakant Kar: कुचाई के अरुवां व बारुहातु में बने महिला संकुल भवन का उदघाटन किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रखंड प्रमुख श्रीमती गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, बीडीओ साधु चरण देवगम आदि ने फीता काट कर किया. बताया गया कि वर्ष 2023-23 में खूंटी के तत्कालिन सांसद के सांसद फंड से दोनों भवनों का निर्माण किया गया था. इस दौरान पहुंचे अतिथियों ने दोनों ही संकुल में महिलाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. साथ ही महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए हुए महिलाओं को आर्थिक,शैक्षणिक, सामाजिक रुप से ओर अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया.
मौके पर जेएसएलपीएस के पलाश परियोजना के ओर से किये जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.कार्यक्रम में मुख्य रुप से जेएसएलपीएस के बीपीएम रमेश द्विवेदी,अरुवां मुखिया सरस्वती मिंज,अरुवां के ग्राम प्रधान दुलाल स्वांसी,बबलू सोय समेत दोनों संकुल से जुड़ी महिलायें उपस्थित थी.

















