जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरुवां पंचायत अंतर्गत सेरेंगदा गांव के टोला सादोडीह फुटबॉल मैदान में नया जीवन स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित रहीं। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी बासंती गागराई ने विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र कुमार मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय एवं युवा नेता राहुल सोय के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।
फाइनल मैच मंगल एफसी कुचाई और मास्टर एफसी के बीच खेला गया, जिसमें मंगल एफसी कुचाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मास्टर एफसी को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम मंगल एफसी कुचाई को 20 हजार रुपये, उपविजेता मास्टर एफसी को 15 हजार रुपये, जबकि तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही राबांग एफसी और तिलोपदा टीम को 7-7 हजार रुपये की नगद राशि अतिथियों के हाथों प्रदान की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे खेल आयोजन ही भविष्य के बड़े खिलाड़ियों की नींव रखते हैं। ऐसे मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने, निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं खेल संस्कृति को मजबूत करती हैं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विकास गोप, महेश मींज, सुकरा सरदार, संजय प्रमाणिक, चंद्रमोहन महतो, दिनेश कुम्हार, अजीत पान, श्यामघन प्रधान सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे।















