खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय विज्ञान व गणित को रूचिकर बनाने का कार्यशाला सिनी टाटा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के कक्षा छःह से दसवीं तक संचालित विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नाथो महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि विज्ञान व गणित शिक्षण को रूचिकर बनाने प्रोजेक्ट, प्रयोग एवं STEM (Science Technology Engineering Math) शिक्षा के माध्यम से शिक्षण कार्य को विद्यालयों में बढ़ाने की जरूरत है. बच्चों के साथ रूचिकर गतिविधियों के द्वारा विज्ञान व गणित को रूचिकर बनाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आचार्य स्वयं के आचरण से युक्त शिक्षा प्रदान करने वाले होते हैं. ऐसे में बालक के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ उसके अन्य क्रियाकलापों पर भी हमारा ध्यान रहना चाहिए. हमारे आचरण को व्यवहार से समाज में विद्यालय का मान बढ़े बालकों में श्रद्धा का भाव बढ़े. साथ ही शिक्षा एक श्रेष्ठ सेवा कार्य है शिक्षकों के मन में शिक्षक का भाव तथा छात्रा के मन में बच्चे का भाव सदा बना रहना चाहिए. कार्यक्रम का अगुवाई समंदर सिंह सेंगर, रमाशंकर प्रसाद एवं अशोक कुमार ने किया. प्रशिक्षण में जिला शिक्षा कार्यक्रम समन्वयक फिल्ड कोर्डीनेटर जूलियस ब्रजमोहन, शीतल एवं 43 शिक्षक उपस्थित थे.