खरसावां / Umakant Kar: कुचाई के बालीजुड़ी व कुंजाडीह गांव में धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुक्रवार को समापन हुआ. संकीर्तन के समापन के दौरान श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की परिक्रमा की. इसके पश्चात राधा-कृष्ण को रंग-गुलाल अर्पित किया. फिर लोगों ने भी रंग-गुलाल खेलते हुए संकीर्तन का समापन किया.
इस दौरान गांव में श्रद्धालु हरे कृष्णा-हरे हरे के जय घोष लगाते रहे. कुंज विसर्जन के दौरान पूरे गांव के लोग संकीर्तन स्थल पर पहुंचे. भक्त जनों ने राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती उतारने के साथ भोग लगाया. इस दौरान बंगाल व झारखंड के विभिन्न संकीर्तन दलों द्वारा राधा कृष्ण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित संकीर्तन किया गया.संकीर्तन में मुख्य रुप से पश्चिम बंगाल के आड़सा के अवनी दास संकीर्तन मंडली,जयपुर के मथुर दास संकीर्तन मंडली,नुनिया के निमाय महंता संकीर्तन दल व बालिजुड़ी-कुंजाडीह (झारखंड) के गोविंद बाल कीर्तन मंडली के संकीर्तन दल ने हरि नाम संकीर्तन किया.
पश्चिम बंगाल श्री राधा-कृष्ण महिला संप्रदाय व श्री श्री निताय गौर महिला संप्रदाय के महिलाओं द्वारा किये गये संकीर्तन को देखने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया. देर शाम श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया. बालजुड़ी व कुंजाडीह गांव में तीन दिनों तक भक्तिमय वातावरण बना रहा.