होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

मजदूर नेता राजीव पांडे ने मंत्री दीपिका पांडे से मुलाकात कर मजदूरों के जीवन स्तर को ऊंचा करने का किया मांग।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा): झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय से मिलकर युवा मजदूर नेता व जोहार झारखंड श्रमिक महासघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय ने जमशेदपुर के मजदूरों का जीवन स्तर ऊंचा करने के उद्देश्य से तथा जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर, नुवोको सीमेंट, टीमकेन इंडिया तथा TSPDL तथा अन्य सभी कंपनियों में भी को-ऑपरेटिव सोसायटी नियमावली का 100% पालन करवाने के लिए सरकार के सक्षम पदाधिकारी DC / SDO/ ADC, अधिकारियों को आदेश देने का भी मांग किया जिससे की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ( सहकारिता समिति के नियमानुसार सदस्यों ) सदस्यों को नियोजित/काम उपलब्ध हो पाए राजीव पांडे ने आरोप लगाया है कि इस सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां कोऑपरेटिव सोसाइटी का पालन नहीं करती है इसका खुलेआम उल्लंघन करती है और सरकारी पदाधिकारी मौन चुपचाप देखते रहते हैं विशेष संबंध साक्षय भी मंत्री दीपिका पांडेय को दिखाया इसके बाद मंत्री दीपिका पांडे ने अपने सचिव को बुलाकर इन कंपनियों के ऊपर कोऑपरेटिव सोसाइटी कानून का अक्षरस पालन करने हेतु जल्द पत्र जारी करने का भी आदेश दिया है।

 

---Advertisement---

Leave a Comment