जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के पुरनिया फुटबॉल मैदान में आदिवासी बॉयज क्लब के द्वारा स्वर्गीय शिवचरण होनहागा मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस प्रतियोगिता में 24 टीम भाग ले रही है उद्घाटन मैच ब्लैक ड्रैगन और पूरनिया एफसी के बीच खेला गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि फुटबॉल हमारे समाज में न केवल खेल का माध्यम है। बल्कि यह युवाओं को अनुशासन एकजुटता और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करता है। इस तरह के प्रतियोगिता ना केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी उत्साहवर्धक होते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारे।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, ज्योती बोदरा, जयसिंह पुरती, विनोद बोदरा, शिवा होनहागा, किशोर होनहागा, जोहन बांकिरा आदि उपस्थित थे।