होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

मीडिया कप क्रिकेट 2026: कीनन स्टेडियम में 2 से 15 फरवरी तक होगा आयोजन, जयेश व आदित्यनाथ को मिली अहम जिम्मेदारी

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाला मीडिया कप क्रिकेट 2026 आगामी 2 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर प्रेस क्लब कार्यालय, साकची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्लब पदाधिकारियों के साथ शहर एवं अंचल के बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के मुख्य संरक्षक ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि मीडिया कप क्रिकेट प्रेस क्लब का एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसे सफल बनाने के लिए अनुशासन, एकजुटता और सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने जल्द से जल्द उपसमितियों के गठन और जिम्मेदारियों के स्पष्ट बंटवारे पर जोर दिया।

क्लब के संरक्षक आनंद कुमार ने आयोजन से जुड़ी उपसमितियों में सदस्यों की संख्या संतुलित रखने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की सलाह दी, ताकि आयोजन सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जयेश ठाकर को स्पोर्ट्स कमेटी हेड तथा आदित्यनाथ झा को स्पोर्ट्स कमेटी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों को निर्देश दिया गया कि वे अन्य खेल पत्रकारों से समन्वय कर स्पोर्ट्स कमेटी का विस्तार करें और प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार करें।

बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। इस दौरान महासचिव विनय पूर्ति ने क्लब का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्ष अजय महतो ने आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा सदन के समक्ष रखा।

बैठक में क्लब संरक्षक देवानंद सिंह, अरिंदम सिन्हा, राजेश कुमार लालदास, रामकंडेय मिश्रा, संदीप सवर्ण, देवाशीष चटर्जी, गोविंद पाठक सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने मीडिया कप क्रिकेट 2026 को लेकर अपने सुझाव साझा किए।

इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, राघवेंद्र, उमाशंकर दुबे, मो अकबर, इंद्रजीत सिंह पिंटू, नीरज पराशर, अजय शंकर, अरुण कुमार सिंह, नवीन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, प्रभंजन कुमार, अभिजीत अधर्जी, रॉकी कुमार, जीतू शर्मा, सुनील शर्मा, जावेद आलम, कांग्रेस महतो समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि मीडिया कप क्रिकेट 2026 को अब तक के सबसे भव्य और अनुशासित आयोजनों में शामिल किया जाएगा।

 

Leave a Comment