सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आफिस के एक मीटिंग 4/2/23 को होने वाले आमसभा को बेहतर बनाने के लिए बुलाई गई। मीटिंग में महामंत्री आर के सिंह के साथ सभी कमिटी मेम्बर, आफिस बेयरर, आरके सिंह फैंस क्लब के लोग और एक्टिव मेम्बर्स उपस्थित हुए।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए महामंत्री आर के सिंह कहा कि आगामी 4 फ़रवरी को टाटा मोटर्स ओल्ड कैंटीन कम्युनिशन हॉल में दोपहर 1 बजे से वार्षिक आम सभा होने जा रही है। उन्होंने सभी कमिटी मेम्बर और पदाधिकारी के माध्यम से हर एक साथी कर्मचारी को इस आम सभा मे आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि सभी को जो भी जिम्मेवारी मिली है उसे अच्छे तरीके से निभाते हुए आम सभा को सफल बनाना है। जिससे किसी को भी असुविधा ना हो और हमेशा की तरह एक टीम एक विज़न पर काम करें। महामंत्री ने कुछ दिशा निर्देश दिए जिसके लिये सभी को कमिटी बना कर कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी।
सभी लोगो से सुझाव लिए गए और उस पर अमल करने की जिम्मेदारी दी गयी। मीटिंग की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ किया गया। मंच का संचालन अशोक उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।