खरसावां / Umakant kar : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला युवा मोर्चा के संगठन सचिव एवं कुचाई प्रखंड के मरांगहातु निवासी राहुल सोय की माता स्व. मिनी सोय के श्राद्ध कर्म व संस्कार भोज का आयोजन सम्मानपूर्वक किया गया. इस अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई ने पहुंचकर स्वर्गीय मिनी सोय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आत्मा की शांति के लिए सिंग बोंगा मरांगबुरू से प्रार्थना की.
विधायक गागराई ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि किसी अपने को खोना अत्यंत दुखद होता है, परंतु यह जीवन का शाश्वत सत्य है कि जो इस संसार में आया है, उसे एक दिन जाना ही होता है.
श्राद्ध कर्म में विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, बीपीओ नाथो महतो, मुखिया करम सिंह मुंडा, मनोज गागराई, राहुल सोय, गुलाब सिंह सोय, मंगल सिंह सोय, सुनील सोय, कुशल सोय, घनश्याम सोय, लखीराम मुंडा, कारू मुंडा, बनवारी लाल सोय, दिशुम गागराई समेत कई सरकारी एवं पारा शिक्षक, स्थानीय गणमान्यजन तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे.
समारोह शांति एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने स्व. मिनी सोय के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी.