जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): विधायक दशरथ गागराई ने 15 अगस्त 78 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर झामुमो पार्टी कार्यालय बडाबांबो व खरसावां में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने तिरंगे को सलामी दी और देश के लिए एकजूटता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हमारा देश स्वतंत्रता के 78 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।हमें अपने देश के लिए गर्व होना चाहिए। और हमें उनकी एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए। आज का दिन आजादी के लिए लड़ने वालों को याद करने का है। अंग्रेजों की गुलामी से छुड़ाने के लिए हमारे देश की सैकड़ों महापुरुषों ने अपने बलिदान दिया। देश के सभी वर्गों महिलाओं किसानों युवाओं ने सैकड़ो ने सालों की गुलामी के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जीप सदस्य कालीचरण बानरा, अजय सामाड, अरुण जामुदा, धनु मुखी, मुन्ना महांती, रानी हेंब्रम, जमुना तांती आदि उपस्थित थे।