जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में 9 योजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया। शिलान्यास की गई योजनाओं में लगभग 1 करोड़ रुपया की लागत से टेंटोपोसी गांव में विद्यालय भवन निर्माण बेगनाडीह गांव में पीसीसी सड़क निर्माण दुगनी पुलिस लाइन में डीप बोरिंग निर्माण सीनी मोहितपुर के बीच व कायरा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण आदि शामिल है। इसके अलावा नारायणपुर गांव में जाहिरा स्थल विजय तेतुलटांड गांव में आदिवासी कला केंद्र एवं बाधरायडीह गांव में तलाब का उद्घाटन किया गया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि विधायक मद के अलावा सरकार के विभिन्न मदों से पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनोउपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता अपने क्षेत्र में हो रहे।विकास कार्यों पर नजर रखें।ताकि कार्य प्राक्कलन के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, सुधीर महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, ललन तिवारी, अरुण जामुदा समेत गांव के महिला-पुरूष उपस्थित थे।