जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को खरसावां में एक करोड़ उन्नीस लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान दशरथ गागराई ने कहा कि जनता से किये वायदों को एक एक कर पूरा करने का कार्य किया. खरसावां विस क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, स्वरोजगार समेत हर क्षेत्र में कार्य हुआ है। गांवों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जनता से किये हुए वायदे एक एक कर पूरे हो रहे है। विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। आगे भी यह जारी रहेगा। विधायक ने कहा कि राज्य की ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर वर्ग के लोगों की चिंता करते हुए विकास की लंबी लकीर खींचने का कार्य किया है। बुढा-बुढी की उम्र सीमा कम कर पेंशन दे रही है। बिजली बिल एवं किसानों का ऋण माफ के अलावे लोगों को 200 यूनिट बिजली भी निशुल्क दे रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिये मइयां सम्मान योजना समेत आधे दर्जन से अधिक योजनायें चलायी जा रही है।
इन योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास
विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के पदमपुर गांव में 55 लाख की लागत से स्वास्थ्य उप केंद्र व ब्लॉक कैंपस में 48 लाख की लागत से हेल्थ यूनिट का शिलान्यास किया। साथ ही विधायक फंड की राशि से 12.82 लाख की लागत से जोरडीहा में आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यालय भवन व 3.25 लाख की लागत से सिमला में आजीविका महिला संकुल संगठन कार्यालय के चारदिवारी कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर मुख्य रुप से बासंती गागराई, नायडू गोप, भवेश मिश्रा, अनूप सिंहदेव,अजय सामड़, सानगी हेंब्रम, कृष्ण चंद्र प्रधान, अरुण जामुदा, सुरेश मोहंती, अमर सिंह हांसदा, दशरथ महतो, अमर सिंह हांसदा, नागेन सोय, रंगबाज बेहरा, गोविंद हाईबुरु, ललन तिवारी, साधु चरण सोय समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।