जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर) : खरसावां के राज महल परिसर में उत्कल सम्मिलनी उडिया शिक्षक शिक्षिकाओं की एक मासिक बैठक जिला परिदरशक सुशील षाडंगी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए श्री षाडंगी ने कहा कि उड़िया भाषा साहित्य की रक्षा करना शिक्षकों का परम कर्तव्य है। यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारीपूर्वक करते हैं तो भाषा संस्कृत का विकास आवश्यक होगा।
उन्होंने कहा कि उड़िया भाषा साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुणवत्ता शिक्षा दें गुणवत्ता शिक्षा में सुधार लाए। ससमय शिक्षक स्कूल पहुंचे। शैक्षणिक कार्य में आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उडिया मातृभाषा में बच्चों को शिक्षा देकर उत्कल सम्मिलनी के उद्देश्यों को पूरा करना है।
बैठक में शिक्षक शिक्षिकाओं के पठन पाठन कार्य का बारी-बारी से मूल्यांकन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 9 अगस्त को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरसावां में पौधारोपण किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सुशील कुमार षाडंगी, रंजीत मंडल, पुष्पा पुष्टि, चंद्रभानु प्रधान, सुष्मिता प्रधान, रचिता मोहंती, रंजीता मोहंती, पद्मासनी प्रधान, भरत चंद्र मिश्रा, वंदना दास, सपना टोप्पो, झुमी मिश्रा, कनिता डे आदि उपस्थित थे।