आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चम्पाई नगर स्थित माँझी टोला निवासी रीना बनर्जी ने अपने पिता दुर्गा बनर्जी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
रीना बनर्जी के अनुसार, उनके पिता दिनांक 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को सुबह करीब 7:00 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिवार चिंतित हो उठा. परिजनों ने बताया कि दुर्गा बनर्जी शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे और कुछ दिनों से मानसिक रूप से भी परेशान चल रहे थे.
रीना ने बताया कि उनके पिता को संजीव कुमार नामक किसी व्यक्ति से फोन आ रहा था, जिससे वे तनाव में थे। संदेह जताया जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के कारण वे कहीं चले गए हों या कोई अनहोनी भी हो सकती है.
दुर्गा बनर्जी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को उनके बारे में कोई सूचना मिले तो कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें:
📞 9931110388 (लापता व्यक्ति का नंबर)
📞 6299707686, 7488993907 (संपर्क नंबर)
वहीं, थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.