जनसंवाद, नवादा (विकाश कुमार): नारदीगंज उप प्रमुख अमित कुमार ने अपने ऊपर जानलेवा हमला एवं अपहरण की शिकायत नवादा नगर थाने में दर्ज कराया। नगर थाना को दिए आवेदन में अमित कुमार पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 3/6/24 समय शाम 6:00 बजे के करीब हम अपने घर से (गाड़ी) के द्वारा भट्ट बीघा रोड से नवादा जा रहे थे; तभी सिस्मा मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन जिसका न० BRo1 PG 5744 के द्वारा जिसमे सवार संजीव कुमार, राजीव कुमार पिता विजय सिंह एवम कुछ अज्ञात लोग ओवरटेक कर मुझे अपनी खुद के गाड़ी से उतार कर अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे तभी मैं 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया पुलिस को आने से पहले सभी भाग चुके थे।
हालांकि आवेदन में नामित व्यक्तियों के द्वारा घटना के संबंध मे पूछे जाने पर, अपने ऊपर लगे आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद एवं आधारहीन बताया है।