सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज की मुस्कान कुमारी वर्मा का बिहार महिला क्रिकेट अंडर -15 में चयन किया है। मुस्कान कुमारी वर्मा ने नारदीगंज प्रखंड सहित नवादा जिले का नाम रोशन किया है।
उनके चयन पर सभी क्रिकेट प्रेमी, उनके प्रशिक्षक, क्रिकेट खिलाड़ी एवं जिले के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। प्रखंड के प्रसिद्ध क्रिकेट प्रेमी बबलू कुमार वर्मा के सुपुत्री का चयन बीसीसीआई के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट 2022 -23 के लिए बिहार अंडर-15 महिला टीम में चयन किया गया हैl
टीम इस प्रकार है:
- वैदेही यादव (कप्तान)
- गीतांजलि रानी (उपकप्तान)
- ममता कुमारी पटेल (विकेटकीपर)
- नेहा चौधरी (विकेटकीपर)
- मुस्कान कुमारी वर्मा
- पुष्पा सिंह राजपूत
- सौम्या अखौरी
- काजल कुमारी
- गंगा कुमारी
- आकृति यादव
- नैंसी कुमारी
- नंदनी यादव
- खुशबू कुमारी
- अनीशा सिन्हा
- पुष्पांजलि कुमारी
- रितिका राज
- नैंसी रंजन
- सुमित कुमार (कोच)
- माधव तिवारी (असिस्टेंट कोच)
- डॉक्टर श्वेता गुप्ता (फिजियो)
- अमित कुमार (असिस्टेंट मैनेजर)
- स्वेता सिंह, (असिस्टेंट मैनेजर)
- रिमझिम सिंह (असिस्टेंट मैनेजर)।