होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

नीमडीह: पुलिस की कार्रवाई, 14 बंडल अवैध लॉटरी के साथ तीन युवक को दबोचा, भेजे गए सलाखों के पीछे….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

नीमडीह / Balram Panda:थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल स्टेशन रोड के समीप हो रहे अवैध लॉटरी संचालित के खिलाफ नीमडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई. बता दे बीते शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चाण्डिल स्टेशन रोड में कुछ व्यक्तियों द्वारा चाण्डिल के भोले भाले व्यक्तियों को लाखों का लालच देकर छला जा रहा था तथा उक्त व्यक्तियों के द्वारा बस्ती एवं आस पास के लोगों को लॉटरी टिकट बेचा जा रहा था.

 

वहीं, नीमडीह पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ टेम्पू स्टैण्ड व चाण्डिल स्टेशन रोड़ नीमडीह में छापामारी कि गई. जहां छापामारी के क्रम में सशस्त्र बल के द्वारा लॉटरी टिकट बेच रहे तीनों व्यक्तियों को खदेड़ कर दबोचा गया. जिनका विधिवत तलाशी लिया गया. वहीं, तलाशी के क्रम में तीनों व्यक्तियों के पास से कुल 14 बण्डल लॉटरी टिकट बरामद किया गया. तीनों प्राथमिक अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात् न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नन्द किशोर मांझी उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० खगेन्द्र नाथ मांझी, अजय कुमार सिंह, उम्र करीब 52 वर्ष पिता स्व० हरि सिंह, श्रवण प्रमाणिक उम्र करीब 35 वर्ष पिता दुर्गा चरण प्रमाणिक. वहीं, छापामारी दल में थाना प्रभारी मो० तंजील खान, पु०अ०नि० विनोद टुडू, पु०अ०नि० रमन कुमार विश्वकर्मा, हव० जयराम मण्डल,
आ० 159 मो० मोकलेसुर रहमान, आ० 199 राजेन्द्र किस्कु समेत शस्त्र बल शामिल रहे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment