होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का EY (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) में अस्योरेंस एसोसिएट पद पर चयन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। EY (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट पद पर सफल चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग ₹4.5 लाख प्रति वर्ष (CTC) का आकर्षक पैकेज प्रदान किया जाएगा, साथ ही उन्हें पूरे भारत में EY की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों में 9 छात्र बीकॉम और 1 छात्र एमकॉम कार्यक्रम से हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की मजबूत अकादमिक नींव, कौशल विकास और उद्योग-उन्मुख शिक्षा को दर्शाता है। बीकॉम से श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद का चयन हुआ है।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

वहीं, कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और वैश्विक प्रतिस्पर्धी अवसरों के लिए छात्रों को तैयार करने में संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

प्लेसमेंट सेल के निर्देशक बाबू सुदर्शन ने EY (अर्नस्ट एंड यंग) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी का विश्वविद्यालय के अकादमिक वातावरण और विद्यार्थियों की प्रतिभा पर निरंतर विश्वास छात्रों के करियर को नई दिशा देता है। उन्होंने मजबूत उद्योग–अकादमिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में प्लेसमेंट सेल और संकाय सदस्यों के समर्पण की प्रशंसा की।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय निरंतर अपने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को सुदृढ़ कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अग्रणी वैश्विक संगठनों में प्रतिष्ठित भूमिकाएं प्राप्त करने में सहायता मिल रही है और उनके लिए सफल पेशेवर करियर का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

 

Leave a Comment