होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

77वें गणतंत्र दिवस पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा देशभक्ति का रंग

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की सुरक्षा इकाई में शामिल झारखंड होम गार्ड स्क्वाड के जवानों ने परंपरागत रूप से तिरंगे को सलामी दी, जिससे वातावरण गौरव और अनुशासन से परिपूर्ण हो गया। वहीं एनएसपीएस पोखारी के बैंड दल द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत बैंड वादन ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविधता में एकता, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश दिया गया। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों को दर्शकों एवं अतिथियों से भरपूर सराहना मिली।

इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता (डीन), विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही।

मुख्य अतिथि कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे अनुशासित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करें।

वहीं कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने कहा कि शिक्षा किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र की मजबूत नींव होती है। उन्होंने इस अवसर पर अकादमिक उत्कृष्टता, नैतिक मूल्यों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया, जिससे एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके।

कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक सलाहकार प्रो. दिलीप शोम, मुख्य वित्त अधिकारी वाई. ज्योति, एनएसपीएस राखामाइंस की प्राध्यापिका वाई. माँगा लक्ष्मी तथा मुख्य मार्केटिंग अधिकारी तनवीर आलम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति और गर्व की भावना व्याप्त हो गई।

 

Leave a Comment