होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

पोटका के कालिकापुर में मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आगमन दिवस, 5 दिसंबर 1939 को नेताजी ने किया था विशाल जन सभा, ग्रामीणों ने सहेज रखी है यादें

By Goutam

Published on:

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर:  कालिकापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का आगमन दिवस मनाया गया सर्वप्रथम गांव के ग्राम प्रधान सुबल चंद्र भकत ने दीप प्रज्वलित कर आगमन दिवस का शुभारंभ किए तथा डॉ हिमांशु भकत ने नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बता दें कि आज ही के दिन 5 दिसंबर 1939 को नेताजी ने कालिकापुर में विशाल जन सभा को संबोधित किए थे।

उनका धालभूम क्षेत्र से काफी लगाव था। अपने दादाजी स्वर्ग कमल लोचन भकत से सुनी पुरानी बातों को याद करते हुए शिक्षक अनुपम कुमार भकत ने बताया कि मंगलवार 5 दिसंबर 1939 को जमशेदपुर से फोर्ड कार लेकर नेताजी पोटका प्रखंड के कालिकापूर गांव पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता उनके दादाजी स्वर्गीय कमल लोचन भकत एवं स्वर्गीय अतुल कृष्ण दत्ता के प्रयास से उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने कलिकापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्तमान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलिकापुर में एक आम सभा भी की जिसमें आसपास के गांव से हजारों संख्या में लोग शामिल हुए थे।

सभा की अध्यक्षता कमल लोचन भकत ने की थी जबकि संचालन अतुल कृष्ण दत्त ने की थी उस समय कालिकापुर के लोगों ने उन्हें मांन पत्र सौंपा जिससे पढ़कर नेताजी भाव विभोर हो गए। उन्होंने लोगों से अपील की आजादी भीख मांगने से नहीं बल्कि लड़कर लेनी पड़ती है। इस संदेश को लोगों पर काफी असर पड़ा। इस आम सभा में मुख्य रूप से ईशान चंद्र भकत, हरिचरण भकत, शिवराम पांडा, सच्चिदानंद दत्ता, पूर्ण चंद्र मंडल, मुरली मोहन मंडल, गौर चंद्र पात्र, सर्वेश्वर भकत, सतीश बख्शी, रूहीदास केवत, गोवर्धन भकत, महेश्वर भकत, ईश्वर भकत , सशधर भकत आदि उपस्थित थे।

सभा में जिस कुर्सी पर नेताजी बैठे थे जिस टेबल और टेबल क्लॉथ का उपयोग किया गया था तथा स्वर्गीय कमल लोचन भगत के द्वारा आम सभा की 2 फोटो खींची गई थी। आज भी शिक्षक अनुपम कुमार भकत ने अपने घर पर धरोहर के रूप में रखी हुई है जहां जनसभा करने के बाद नेताजी ने घाटशिला एवं बहरागोड़ा में भी बैठक कर खड़गपुर होते हुए कोलकाता लौट गए थे। नेता जी ने तीनों मान पत्र कमल लोचन भगत को सौंप दिया था जो आज भी उनके परिवार वाले संभाल कर रखे हैं। आज भी कालिका पुर के ग्रामीण गर्व महसूस करते हैं कि इस गांव में भारत के इस महान सपूत के कदम पड़े थे।

उस समय सभा के दौरान उपयोग किया गया कुर्सी, टेबुल टेबुल कोल्थ तथा विशाल जनसभा कि स्वर्गीय कमल लोचन भकत के द्वारा खींचे गए फोटो की प्रदर्शनी शिक्षक अनुपम कुमार भकत के द्वारा लगाए गए तथा सभी ने देख कर आनंद ले रहे थे।

मौके पर हितेश कुमार भकत अनुपम कुमार भकत भवतोष भकत मित्रजीत भकत मृणाल प्रधान तनुश्री भकत शिऊली भकत राज कमल भकत बर्षाभकत पल्लवी भकत दीपाली भकत प्रियसी दत्त पूजा पूजा रानी पूजा कैबर्त रानी नैना अनीता पूर्णिमा आदि उपस्थित थे ।

 

---Advertisement---

Leave a Comment