जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नुवागांव पंचायत के तितिरबिला गांव में सोमवार को ग्राम देवी जाहेर स्थान का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत पूजा-अर्चना कर, नारियल फोड़कर और फीता काटकर इस धार्मिक स्थल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
🌿 “हमारी परंपरा को बचाए रखने के लिए हेमंत सरकार प्रतिबद्ध” — दशरथ गागराई
विधायक गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी–मूलवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत, मान्यताओं और धार्मिक परंपराओं को संरक्षित करने हेतु लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि जाहेर स्थान आदिवासी समुदायों का सबसे पवित्र उपवन और आध्यात्मिक केंद्र है। यह प्रकृति के प्रति सम्मान, सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। हेमंत सोरेन सरकार ऐसे धार्मिक स्थलों को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

विधायक गागराई ने बताया कि जहेर स्थान आदिवासी समाज में— देवी–देवताओं की पूजा, गाँव की सुरक्षा की कामना, अच्छी फसल की प्रार्थना, प्राकृतिक संतुलन की दुआ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का पवित्र स्थान है।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ झामुमो के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से खरसावां विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रधान,उप प्रमुख बासुदेव महतो,प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो,प्रकाश महतो,अरुण जामुदा,उप मुखिया कन्हैया बेहरा,लक्ष्मण महतो,सुब्रतो कोर,गोमा पुरती,संजीव महतो,मिश्री लाल महतो,उकार मांझी,लालचंद महतो,मनसा टुडू,एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
तितिरबिला गांव में जहेर स्थान का उद्घाटन आदिवासी संस्कृति, पहचान और सामुदायिक भावनाओं को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।















