जनसंवाद, जमशेदपुर (रॉकी कुमार): पटमदा प्रखंड की गोबरघुसी पंचायत के जेरका, आमदापहाड़ी व गोबरघुसी गांव के 69 मजदूरों का बकाया मजदूरी राशि श्रमिक संघ महामंत्री सह झामुमो नेता शैलेंद्र मैती, दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक व जिला कार्यालय सचिव प्रीतम हेंब्रम के पहल पर मिलेगी।
रविवार को झामुमो नेताओं ने जेरका गांव में मजदूरों के साथ बैठक करते हुए उक्त जानकारी दीं। इस संबंध में दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक ने बताया कि वर्ष 2019 में 93 मजदूरों ने ईस्ट इंडिया कम्पनी का बिजली कनेक्शन जोड़ने में तार खींचने, पोल गाड़ने आदि तरह के कार्य किया था। जिसमें 24 मजदूरों का बकाया भुगतान कर दिया गया था। बाकी बचे 69 मजदूरों के लाखों रुपए बकाया राशि नही दे रहा था।
इसकी जानकारी ग्रामीणों ने लिखित रूप से झामुमो के श्रमिक संघ में किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए झामुमो नेताओं ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर 69 मजदूरों का बकाया राशि दिलाने का रास्ता साफ कर दिया है। 8 अगस्त को सभी मजदूरों को चेक के माध्यम से मजदूरी भुगतान कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी बैठक के माध्यम से मजदूरों को दिए जाने पर ख़ुशी जाहिर की। मौके पर बोड़ाम के पूर्व प्रखंड सचिव सुकुमार बेसरा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।