जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला के निदेशानुसार परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल बीडीओ साधुचरण देवगम ने कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रोलाहातु पंचायत का निरीक्षण किया। चलन टिकुरा से कोर्रा ग्राम के बीच पड़ने वाले 6 जगहों को चिन्हित किया गया। जहां सड़क पर बरसाती पहाड़ी पानी का बहाव होता है ।
PD/ITDA द्वारा तकनीकी टीम को 2 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त महोदय को उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया। मालुम हो कि विधायक दशरथ गागराई के प्रयास से विगत 29 सितंबर दिन रविवार को रोलाहातु पंचायत के सर्वांगीण विकास एवं पंचायत के लोगों को राज्य सरकार का जनकल्याणकारी योजनाओं की सिधी लाभ से जोड़ने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। वहीं रोलाहातु पंचायत के चलन टिकुरा से कोर्रा के बीच अवागमन की सुविधा के लिए। रूप रेखा तैयार किया गया।
इस दौरान PD/ITDA आशीष अग्रवाल, बीडीओ साधुचरण देवगम पंकज कुंभकार, प्रखंड समन्वयक,पंचायत राज,सुमित कवि, कनीय अभियंता,15 वीं वित्त आयोग, प्रशांत कुमार, कनीय अभियंता, विशेष प्रमंडल,सरायकेला – खरसावां मौजूद थे।